Posts

Showing posts from February, 2012

Priyanka Gandhi ne Mange RadhyeShyam Kanaujia k Liye Vote

Image
मायावती सरकार सबसे भ्रष्ट Feb 04, 08:49 am भवानीगढ़ [सुलतानपुर]। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने शनिवार को मतदाताओं को उनके वोट की ताकत का एहसास कराया और अपने सांसद भाई राहुल गांधी के नक्शे कदम पर चलते हुए उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर केंद्रीय योजनाओं का धन हड़प करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मायावती सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। राहुल के संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले जगदीशपुर के भवानीगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम कनौजिया के लिए आयोजित जनसभा में प्रियंका ने प्रदेश की मायावती सरकार पर केंद्रीय योजनाओं के धन को हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जो पैसे आपके लिए भेजे जाते हैं, वे यहां की सरकार खा जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता के लिए भेजा जाने वाला धन उस तक नहीं पहुंचता। उसे बीच में ही रोक लिया जाता है। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि केंद्र की तरफ से कितनी योजनाएं आती हैं और उनके लिए कितना पैसा दिया जाता है लेकिन वह प्रदेश में अटक जाता है। मतद...